संस्कृत कैसे पढ़ाएं? इस पुस्तक में संस्कृत सीखने के तीन 'कोर्स' हैं। पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षाओं को दृष्टि में रखते हुए इसमें गीत, श्लोक, कथोपकथन और खेलों का सुन्दर सम्मिश्रण है। विस्तृत परिशिष्ट में वार्तालापों, कहानियों, चुटकुलों और प्रार्थनाओं का सरल संस्कृत में संकलन है। हिन्दी में अर्थ दिये गये हैं।